*सरायकेला: उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने पीवीटीजी गांवों में स्वास्थ्य जांच हेतु तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट को दिखाया हरी झंडी*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों (पीवीटीजी) गांव में ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच के लिए समाहरणालय परिसर से उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट (वाहन) को दिखाया हरी झंडी।
जानकारी के मुताबिक यह वाहन हंस फाउंडेशन एनएचएम झारखंड एवं जिला प्रशासन सरायकेला खरसावां के संयुक्त तत्वाधान में संचालित होगी।
इस अवसर पर उपायुक्त ने मीडिया को बताया कि जिले के कुचाई, नीमड़ीह एवं चांडिल प्रखंडों में स्थित पीवीटीजी गांवों जो पीएम जनमन योजना अंतर्गत चयनित है, वहां रहने वाले लोगों को अब प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
इससे पहले उन्होंने मोबाइल मेडिकल का फीता काटकर उद्घाटन किया। और मोबाइल मेडिकल यूनिट (वाहन) को हरी झंडी दिखाया।
कार्यक्रम में डीडीसी रीना हांसदा, सिविल सर्जन सी.पी सिंह, इस फेडरेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर सैमुअल सिंह, समन्वयक नीरज कुमार सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी, फाउंडेशन के सदस्यगण भी उपस्थित थे।


Comments
Post a Comment