कार्तिक महीने के आखिरी पांच दिन पंचक


*सरायकेला: श्री हरि के आराधना में भक्त श्रद्धालुओं ने देवउठानी एकादशी व्रत का निभाया रश्म, श्री जगन्नाथ मंदिर में भागवत कथा का किया रसास्वादन, बोइतो बंदाणो 5 को*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: कार्तिक महीने की आखिरी पांच दिन सरायकेला में भक्त श्रद्धालु श्री हरि के आराधना में लीन है और देवउठानी एकादशी का उपासना पूर्वक पालन किया।

सूत्रों के मुताबिक श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के बाद निद्रा में लीन थे। 4 महीने बाद कार्तिक महीना के देव उठानी एकादशी को जाग जाते हैं। यहां महिलाओं ने खरकाई नदी में स्नान कर बालुका पूजा रश्म भी पूरा किया।

इधर श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का रसास्वादन करने में भक्त श्रद्धालु मशगूल दिखे। पुरी के कथावाचक पंडित रत्नाकर नायक श्रीमद् भागवत कथा का रसास्वादन करा रहे हैं। भागवत कथा कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगी। कार्तिक पूर्णिमा (5 अक्टूबर) को बोइतो बंदाणो उत्सव के साथ इसकी समापन होगी।

Comments