*सरायकेला खरसांवा जिला में झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर प्रशासन हुआ सक्रिय, डीसी ने की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह को लेकर सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू की,उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जानकारी के मुताबिक राज्य स्थापना दिवस समारोह 2025 से संबंधित कार्यक्रमों की तैयारी समयबद्ध रूप से पूर्ण करने हेतु उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए की 11 नवंबर से 15 नवंबर तक राज्य स्तर पर प्रस्तावित गतिविधि के अनुरूप जिले में जागरूकता रथ, साइकिल रैली आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। आगामी 11 नवंबर को जिला एवं प्रखंड स्तर पर रन फ़ॉर झारखंड कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थी,युवा वर्ग एवं आम जन की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त 11 नवंबर से 14 नवंबर तक जिले के विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालय में चित्रांकन, कविता, भाषण एवं अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं संस्थानों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर सभी कार्यालय परिसर में साफ सफाई, रंग रोगन एवं प्रकाश व्यवस्था के कार्य ससमय पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस झारखंड की एकता, अस्मिता एवं विकास का प्रतीक है। इसे भव्यता, अनुशासन एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित टाउन हॉल में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने विद्युत,पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, जनसंपर्क विभागों को समारोह स्थल की संपूर्ण तैयारी ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।
यह भी निर्देश दिया कि 3 नवंबर से सभी अंचलों में अगले 10 दिनों तक विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया जाए।यह भी बताया गया कि 18 नवंबर से 15 दिसंबर तक राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार" अभियान अंतर्गत जिले के सभी पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सीओ, बीडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में डीडीसी रीना हांसदा, एडीसी जयवर्धन कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार,विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, संबंधित पदाधिकारी, सीईओ, बीडीओ की उपस्थिति रही।

Comments
Post a Comment