राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

 


*सरायकेला:जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर के नेतृत्व में जारी है सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: जिला के विभिन्न स्थलों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान जारी है। यहां तक कि स्कूली बच्चों को भी जागरूक करने की प्रयास हुई।


जानकारी के मुताबिक जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल तामोलिया में विद्यार्थियों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम हुई। जिला परिवहन विभाग के कर्मियों द्वारा विद्यार्थियों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गयी। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान गम्हरिया थाना के समीप बिना हेलमेट वाहन चला रहे व्यक्तियों को रोक कर उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास हुई।

कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, ट्रैफिक इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, रवि प्रसाद, सड़क सुरक्षा समिति के अन्य सदस्यों की सक्रियता रही।

Comments