उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने की समीक्षा बैठक

 

*सरायकेला:डीसी ने की कल्याण विभाग के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की एवं संबंधित पदाधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान उपायुक्त ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 अंतर्गत कक्षा 1 से 10 तक संचालित प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रखंडवार समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने साइकिल वितरण योजना का भी समीक्षा की एवं लक्ष्य के विरुद्ध शेष बच्चे लाभुकों को साइकिल का वितरण यथाशीघ्र कराने का निर्देश दिए।

बैठक में पीएम जनमन योजना, धरती आवा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने एकलव्य आवासीय विद्यालय के संचालन, सरना जाहेरथान, सांस्कृतिक भवन, धुमकुड़िया भवन सहित कल्याण विभाग अंतर्गत स्वीकृत विभिन्न निर्माणाधीन योजनाओं की कार्य प्रगति का भी समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी गोपी उरांव, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, विभिन्न कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Comments