जिला स्तरीय एक दिवसीय जीवनांक प्रशिक्षण

 

सरायकेला: डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एक दिवसीय जीवनांक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

दीपक कुमार दारोघा

सरायकेला: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एकदिवसीय जीवनांक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।

कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त, अपर उपायुक्त एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने संबोधित किया। उन्होंने कहा की जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गमन की प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी एवं समयबद्ध बनाना तथा प्रखंड एवं क्षेत्र स्तर पर उत्पन्न हो रही समस्याओं का समाधान करना प्रशिक्षण कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है। 

प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान राज्य एवं जिला स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गमन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज, पंजीकरण प्रक्रिया, समय सीमा सहित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी गयी। इस क्रम में उपस्थित विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों के आलोक में प्रशिक्षकों ने समाधान का रास्ता बताया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी बीडीओ, अंचल के पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Comments