सरायकेला खरसावां जिला में कड़क ठंड

 

*शीत लहर एवं ठंड के कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी किया फरमान,10 जनवरी तक स्कूल कक्षाओं में पठन-पाठन कार्य रहेगा स्थगित*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक शीतलहर एवं ठंड के कारण तापमान न्यूनतम होने से संबंधित चेतावनी के मद्देनजर सरायकेला खरसावां जिला में संचालित सभी सरकारी/ निजी विद्यालयों में वर्ग नर्सरी से वर्ग 12वीं तक की कक्षाओं में पठन पाठन कार्य 9 जनवरी एवं 10 जनवरी को स्थगित कर दिया गया है।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्यालय आदेश जारी किया है। विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि उपरोक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। यदि उक्त अवधि में किसी विद्यालय में प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित है तो अपने विवेकानुसार विद्यालय में परीक्षा का संचालन करेंगे। यह भी निर्देश दिया गया है कि सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षक, शिक्षेतर कर्मी उपस्थित होकर गैर शैक्षणिक कार्य का निष्पादन करेंगे।

Comments