*पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल कार्यालय सरायकेला का डीडीसी ने किया औचक निरीक्षण, संबंधित पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला के उप विकास आयुक्त रीना हांसदा ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सरायकेला कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के अवसर पर सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी अभिनव प्रकाश भी थे।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कार्यालय में संधारित पंजी एवं संचिकाओं की स्थिति, कार्यालय कार्यों की आवंटन की व्यवस्था, साफ सफाई तथा दैनिक प्रशासनिक कार्य प्रणाली की समीक्षा की एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कार्यालय परिसर में स्वच्छता बनाए रखा जाए।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने जर्जर स्टाफ क्वार्टर के अलावे जिला जल प्रयोगशाला,एसबीएम कार्यालय का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के सहायक अभियंता, संबंधित पदाधिकारी,कर्मीयों की सक्रियता रही।


Comments
Post a Comment