*सरायकेला: डीसी पहुंचे कुचाई, शिशु शक्ति संबर्धित कार्यक्रम आयोजित, टीएचआर अतिरिक्त अब एटीएचआर भी संचालित*
*दीपक कुमार दारोघा*
सेरायकेला: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण पहल हुआ उजागर।
जानकारी के मुताबिक उक्त दिवस पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के अध्यक्षता में शिशु शक्ति संबर्धित टीएचआर(एटीएचआर) वितरण कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बच्चों, विशेष कर बालिकाओं का स्वास्थ्य सामाजिक विकास का मूल आधार है। उन्होंने बताया कि जिले में संचालित नियमित टेक होम राशन(टीएचआर) व्यवस्था के अतिरिक्त अब ऑगमेंटेड टेक होम राशन(एटीएचआर) कार्यक्रम का संचालन प्रारंभ किया गया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि एटीएचआर विशेष रूप से कुपोषित बच्चों की पोषण आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। जो नियमित आहार के पूरक के रूप में कार्य करेगा। तथा बच्चों के स्वास्थ्य में त्वरित सुधार सुनिश्चित करेगा। उन्होंने संबंधित विभागीय पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिए कि पात्र लाभार्थियों की सही पहचान, समयबद्ध वितरण एवं सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए। साथ ही उपायुक्त ने उपस्थित बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के पोषण, स्वच्छता एवं नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने उम्मीद जताया कि सेम(सीवियर एक्यूट मालनूट्रिशन),मेम(मॉडरेट एक्यूट मालन्यूट्रिशन) बच्चों को इससे काफी फायदा होगा। राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास के प्रति जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, माताएं,लाभार्थी उपस्थित थे।

Comments
Post a Comment