*सरायकेला: माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर जिला सतर्क,डीसी ने की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: झारखंड अधिविध परिषद (जैक बोर्ड) द्वारा फरवरी में आयोजित होने वाली मैट्रिक, इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन सतर्क है।
जानकारी के मुताबिक वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के सुचारू, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बृहस्पतिवार को हुई इस बैठक में संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने परीक्षा केंद्र पर विधि व्यवस्था, प्रश्न पत्रों की गोपनीयता, समयपालन,केंद्र संचालन, परीक्षार्थियों की सुविधा, परीक्षा केंद्र में लाइट एवं पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता एवं आपातकालीन प्रबंधन से संबंधित तैयारी सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इससे पहले जिला शिक्षा पदाधिकारी ने परीक्षा से संबंधित अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की। बताया गया कि जिले में माध्यमिक परीक्षा हेतु 42 परीक्षा केंद्रों पर 11,709 परीक्षार्थी तथा इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु 30 केंद्रों पर 9,178 परीक्षार्थी होंगे। बैठक के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का संचालन बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि, समय सारणी एवं दिशा निर्देश के अनुरूप सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया।

Comments
Post a Comment