*जिला में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध चली छापामारी, दो अभियुक्त गिरफ्तार*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के निर्देश पर उत्पाद विभाग अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध हुआ सक्रिय और उत्पाद अधीक्षक के दिशा निर्देश पर अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध छापामारी अभियान हुई संचालित।
जानकारी के मुताबिक बीती रात आदित्यपुर थाना अंतर्गत सुधा डेयरी, डीवीसी मोड तथा 20 जनवरी को सरायकेला थाना अंतर्गत ग्राम सिंहपुर में उत्पाद विभाग द्वारा छापामारी की गयी। छापामारी के दौरान कृष्ण देव यादव के ढाबा, सुधा डेयरी, डीवीसी मोड़ से तथा तरुण महतो के किराना दुकान ग्राम सिंहपुर से अवैध विदेशी शराब (किंग्स गोल्ड)बरामद की गयी। जिसकी कुल मात्रा 1.86 लीटर बताया जाता है। दोनों अवैध कारोबारीयों को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है।
उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार, प्रतिनियुक्त सहायक अवर निरीक्षक सौदागर पंडित, प्रतिनियुक्त गृह रक्षक दिनेश सरदार, संबंधित कर्मी छापामारी दल में शामिल थे।

Comments
Post a Comment