शोक सभा में दिवंगत को किया श्रद्धांजलि अर्पित


*सरायकेला: मनोज के निधन पर उदय संघ ने की शोकसभा, दिवंगत को किया श्रद्धांजलि अर्पित*

दीपक कुमार दारोघा 

 सरायकेला: स्थानीय पाटरा साई निवासी एवं उदय संघ के सदस्य दिनेश कुमार राउत उर्फ मनोज राउत के निधन के बाद उदय संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने यहां संजय चौक में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत मनोज राउत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य की उपस्थिति में 18 जनवरी शाम को हुई इस श्रद्धांजलि सभा (शोक सभा) में दिवंगत के परिजन, मित्र भी उपस्थित थे। बताया गया कि दिनेश कुमार राउत उर्फ मनोज काफी दिनों से बीमार थे,13 जनवरी 2026 को उनका निधन हो गया। शोकसभा में दिवंगत आत्मा की शांति हेतु उपस्थित लोगों ने दो मिनट मौन रखा एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में उदय संघ के मनबोध, कुंदन रजक, विशाल सिंह मोदक, दीपक मोदक, मनोज रजक, बंटी मोदक, राजा रजक, बिट्टू, उमेश दास, सनत बासा, विनय साहू, कुंदन गुप्ता, मनीष दास, तीरज महापात्र एवं अन्य लोग भी मौजूद थे।

Comments