उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने की समीक्षा


*सरायकेला: डीसी ने आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का किया समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान उपायुक्त ने सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली, खाद्यान्न आपूर्ति, दाल भात योजना, चावल दिवस, डाकिया योजना, सोना सबरन धोती साड़ी योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ईकेवाईसी, एनएफएसए अंतर्गत खाद्यान्न वितरण, नमक वितरण, धान अधिप्राप्ति एवं भुगतान सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी पात्र लाभुकों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न का समय पर वितरण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। इस क्रम में उपायुक्त ने गम्हरिया एवं आदित्यपुर क्षेत्र अंतर्गत सभी राशन डीलरों के स्टॉक सत्यापन हेतु जिला स्तरीय टीम का गठन कर संघन जांच सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त ने धान खरीद में सुधारात्मक प्रगति लाने, किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, गोदाम प्रबंधक सहित संबंधित पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।

Comments