*मकर पर्व अखान यात्रा पर आए लोगों ने सरायकेला में माता झुमकेश्वरी शक्ति पीठस्थली के प्रति जताया आस्था, की पूजा अर्चना, प्राकृतिक सौंदर्य का उठाया आनंद*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: मकर संक्रांति के अवसर पर खरकाई नदी के तट पर स्थित झुमकेश्वरी पीठ स्थली में विभिन्न क्षेत्र से करूवा, मुखी समाज (एससी समुदाय)के लोग पहुंचे एवं माता झुमकेश्वरी (धुमकेश्वरी) का पूजा अर्चना की एवं उनके प्रति आस्था जताया।
इस दौरान अनुसूचित जाति जनजाति एकता मंच के सरायकेला खरसावां जिला संरक्षक रंजन करुवा बताया कि झुमकेश्वरी शक्तिपीठ पर करुवा एवं मुखी समाज ने सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की। समाज के लोग झारखंड, बंगाल, ओडिशा से माता के प्रति आस्था जताने आए हैं। प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को आखान यात्रा पर सरायकेला खरकाई नदी तट पर स्थित माता झुमकेश्वरी शक्ति पीठ स्थली पर करुवा एवं मुखी समाज,अन्य समाज के लोगों के द्वारा माता की आराधना पूजा अर्चना की जाती रही है।
उन्होंने कहा कि मूलवासी करुवा समाज प्रदेश कोषाध्यक्ष गुरु चरण मुखी, सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, जमशेदपुर लोकसभा सीट के पूर्व प्रत्याशी आनंद मुखी, पंचु मुखी, ओंकार नाथ करुवा, सुदर्शन मुखी, रवि शंकर मुखी, श्रीनिवासन करुवा, नाडु करुवा, अभिजीत मुखी, अजीत मुखी, गोविंद मुखी, महेश मुखी, वरुण मुखी सहित हजारों की संख्या में लोग पहुंचे एवं माता के प्रति आस्था जताया।
लोगों ने यहां माता की पूजा अर्चना के साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य का भी आनंद उठाया।



Comments
Post a Comment