राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह


*सरायकेला: जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सरायकेला खरसांवा जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो के नेतृत्व में गम्हरिया प्रखंड आदित्यपुर नगर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

जानकारी के मुताबिक 12 जनवरी को हुई इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाना था। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम नागरिक एवं वाहन चालकों को जागरूक करने का प्रयास हुई।

सूत्रों के मुताबिक सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन के माध्यम से भी गम्हरिया एवं आदित्यपुर क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर लोगों को यातायात नियम के अनुपालन के प्रति जागरूक करने का प्रयास हुई। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा टीम के पदाधिकारी एवं कर्मियों की सक्रियता रही।

Comments