स्वामी विवेकानंद जयंती में राष्ट्रीय युवा दिवस

 


*सरायकेला:राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुई खेलकूद व नृत्य प्रतियोगिता, लगी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस में जिला मुख्यालय सरायकेला में लगी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर।

छात्र संघ सह कालूराम सेवा ट्रस्ट द्वारा काशी साहू कॉलेज बहुउद्देशीय भवन में लगी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान की। साथ ही सरायकेला सदर अस्पताल रक्त केंद्र में भी लगी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। कालूराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले युवाओं को हेलमेट प्रदान की। और लोगों को सेवा एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। शिविर को सफल बनाने में छात्र संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो, आलोक दास, वकील बारिक, अविनाश कवि, श्री राम होंडा के आशीष अग्रवाल, अमिताभ मुखर्जी, भोला महांती के अलावे चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों की सक्रियता रही।

इधर स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला द्वारा स्टेडियम में विद्यार्थियों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता हुई। जिसमें 100 मीटर दौड़, मेंढक दौड़, स्लो साइकिल रेस आदि खेल प्रतियोगिता शामिल था। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। जिसमें शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास में भी सहायता मिलती है। उन्होंने खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भैया बहनों (विद्यार्थियों) को शुभकामनाएं दी। और कहा कि उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षकाओं की भी उपस्थिति रही।

जानकारी के मुताबिक सीनी शेरशाह मैदान में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर सनहा कैरियर पॉइंट सीनी के निदेशक सनातन महतो के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान  खेलकूद, नृत्य प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें बच्चों ने अपना हुनर दिखाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सरदार भी उपस्थित थे। अतिथि रंजन करवा, अशोक महतो, वीरेंद्र उरांव आदि गणमान्य की उपस्थिति रही। खेलकूद,नृत्य में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को अतिथियों के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उल्लास का माहौल रहा।

Comments