जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा


*सरायकेला खरसावां जिले में जल जीवन मिशन को लेकर डीसी ने की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: जिले में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत संचालित योजनाओं को लेकर समाहरणालय सभागार में उपयुक्त नितिश कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक की एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक बैठक में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति, क्रियान्वयन की स्थिति, निर्माणाधीन संरचना की गुणवत्ता तथा फील्ड निरीक्षण प्रतिवेदन का विस्तृत अवलोकन किया गया।

बैठक में समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सरायकेला खरसावां जिले की सभी पंचायतों में शत प्रतिशत घरों को नल जल योजना से जोड़ने का लक्ष्य प्राथमिकता से पूर्ण करने का निर्देश दिए। साथ ही निर्माणाधीन अथवा क्षतिग्रस्त संरचनाओं को तात्कालिक सुधारात्मक कारवाई  के साथ दुरुस्त कर पूर्णत: क्रियाशील बनाने का निर्देश दिए। यह भी निर्देश दिए की पूर्ण योजनाओं का विधिवत हस्तांतरण संबंधित ग्राम जल स्वच्छता समिति को किया जाए। स्वच्छता एवं पेयजल योजनाओं की सतत निगरानी सहित कई  बिंदुओं पर उन्होंने  संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, समाज कल्याण पदाधिकारी, डीआरसीएचओ, जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के जिला समन्वयक सहित संबंधित विभागीय पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Comments