*झामुमो ने सरायकेला खरसांवा डीसी कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन,वीबी-जी राम जी बिल का किया आलोचना, राष्ट्रपति के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष शुभेंदु महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष केंद्र सरकार की वीबी-जी राम जी बिल को लेकर किया प्रदर्शन और इसकी आलोचना की।
झामुमो जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो ने कहा कि मनरेगा पिछले दो दशकों से भारत में ग्रामीण आजीविका सुरक्षा की मजबूत नींव रहा है। इसने काम का कानूनी अधिकार दिया जो मांग पर आधारित है। उन्होंने कहा प्रस्तावित विकसित भारत गारंटी फ़ॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल 2025 इन सभी प्रावधानों को खत्म करता है।
मौके में झामुमो केंद्रीय सदस्य गणेश महाली ने कहा कि अगर मनरेगा मजदूरों को उनका हक नहीं मिला, 100 दिन की रोजगार की गारंटी सुनिश्चित नहीं हुई, झामुमो राज्य व्यापी आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होगा। कार्यक्रम के दौरान वीबी-जी राम जी बिल द्वारा प्रस्तावित कानूनी अधिकारों वित्तीय जिम्मेवारियों और शासन संरचनाओं में किए गए बदलावों का आलोचना की गई। और इस संबंध में राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।
कार्यक्रम में जीएमएम के लक्ष्मण टुडू, गणेश चौधरी,सुधीर महतो, अमूल्य महतो, बैद्यनाथ टुडू,भुण्डा बेसरा, बेनी माधव महतो, प्रकाश महतो, जगदीश महतो,शंभू आचार्य, अविनाश कवि, सौरव साहू, उमेश भोल,कृष्ण राणा, तपन कामिला, विशु हेंब्रम सहित काफी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।


Comments
Post a Comment