डीडीसी का राजनगर दौरा

 

*सरायकेला खरसावां जिला के उप विकास आयुक्त रीना हांसदा पहुंचे राजनगर, विकास कार्यों का किया निरीक्षण, संबंधित पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: जिला के उप विकास आयुक्त रीना हांसदा ने राजनगर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में संचालित मनरेगा योजना, 15वीं वित्त आयोग मद से स्वीकृत कार्यों, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय सहित कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

जानकारी के मुताबिक योजनाओं का स्थल जांच के क्रम में उन्होनें  संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान डीडीसी रीना हांसदा जॉनवनी  पंचायत के ऑटोडीह गांव पहुंचे। उन्होंने गांव में मनरेगा कन्वर्जेंस मॉडल के तहत प्रस्तावित मॉडल मनरेगा पार्क का स्थल निरीक्षण किया।

Comments