*सरायकेला: डीसी ने सुनी जन समस्या और प्राप्त आवेदनों के त्वरित एवं निष्पक्ष निस्तारण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: समाहरणालय में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार आयोजित।
जनता दरबार में सरायकेला खरसावां जिला के विभिन्न प्रखंडों एवं अंचलों से लोग अपने-अपने समस्या को लेकर उपायुक्त से मिलने पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक उपस्थित आम जनों ने अपने क्षेत्र में उत्पन्न विविध जन समस्या की ओर उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट किया। इसी क्रम में सरायकेला अंचल अंतर्गत शासन गांव से मलिक बांध- आखड़ा शाल मुख्य पथ तक स्थित लगभग 1 किलोमीटर लंबी जर्जर सड़क के पुननिर्माण, मूरुप पंचायत के नारायणडीह ग्राम स्थित विद्यालय के दो जर्जर कक्षा के मरम्मती अथवा नवनिर्माण संबंधित आवेदन भी प्राप्त हुई।साथ ही राशन कार्ड, विधवा पेंशन के लिए भी जरूरतमंद पहुंचे थे। उपायुक्त ने संबंधित सभी विभागीय एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त सभी आवेदनों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

Comments
Post a Comment