भूमि संरक्षण विभाग


*सरायकेला खरसावां जिला में भूमि संरक्षण योजनाओं को लेकर डीसी नितिश कुमार सिंह ने की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: जिला में भूमि संरक्षण योजनाओं को लेकर उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने समाहरणालय में संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक उपायुक्त ने निर्देश दिया कि योजनाओं के चयन तथा किसानों के चयन की समस्त प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, नियमानुसार एवं निष्पक्ष रूप से संपादित किया जाए। उन्होंने तालाब निर्माण एवं जिर्णोद्धार योजनाओं के संदर्भ में कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंडों से प्राप्त अनुशंसाओं का परीक्षण कर लक्ष्य के अनुरूप तैयार प्राथमिकता सूचियों को स्वीकृत किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया की इच्छुक एवं सक्रिय कृषक समूह/व्यक्तियों को योजना के प्रावधानों के अनुसार कृषि यंत्रों का लाभ प्राथमिकता से प्रदान किया जाए।

बैठक में जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीपीएम, जेएसएलपीएस, तकनीकी सहायक, संबंधित विभागीय पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Comments