*खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन हुआ अलर्ट,डीसी और एसपी ने किया तैयारियों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: पहली जनवरी को खरसावां शहीद स्थल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है।
जानकारी के मुताबिक उपायुक्त नितिश कुमार, एसपी मुकेश लुणायत खरसावां पहुंचे एवं तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल,आगमन के मार्गों, सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शहीद स्थल में श्रद्धांजलि अर्पित करने आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सहयोगात्मक व्यवहार बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए।
सूत्रों के मुताबिक 1 जनवरी 1948 को खरसावां में अलग राज्य को लेकर गोलीकांड हुई थी। उस घटना को याद करते लोग हर वर्ष खरसावां शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचते हैं। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन सक्रिय है।


Comments
Post a Comment