बाल विवाह मुक्त झारखंड के लिए


*सरायकेला:बाल विवाह उन्मूलन हेतु कार्यशाला आयोजित, उपायुक्त ने जागरूकता रथ को दिखाया हरी झंडी*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: बाल विवाह उन्मूलन हेतु समाहरणालय सभागार में कार्यशाला आयोजित।

बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बाल विवाह निषेध अधिनियम से संबंधित कानूनी प्रावधानों का प्रसार,रोकथाम हेतु विभाग के समन्वय को सुदृढ़ करना तथा समाज में व्यापक जागरूकता स्थापित करना। उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने कहा कि बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक कुरीति है। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर बाल विवाह रोकथाम से संबंधित कार्यशाला का आयोजन सुनिश्चित करें। इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। उपायुक्त ने यहां सभी उपस्थित पदाधिकारी,कर्मचारी, शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा प्रतिभागियों को बाल विवाह उन्मूलन के लिए शपथ दिलाई। कार्यशाला में वक्ताओं ने अपने विचार रखे। नुआगांव निवासी बेबी महतो ने बाल विभाग के विरुद्ध अपने अनुभव साझा किया।

कार्यशाला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तौसीफ मिराज, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा, सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता नियति, चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी विकास राय सहित बीडीओ, सीडीपीओ, बीईईओ, विभिन्न विद्यालय महाविद्यालय के प्राचार्य, महिला पर्यवेक्षिकाओं की उपस्थिति रही।

बताते चलें कि बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत समाहरणालय परिसर से उपायुक्त नितिश कुमार सिंह द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाया गया। जागरूकता रथ 3 दिसंबर से 23 दिसंबर तक सरायकेला खरसावां जिला के विभिन्न गांवों का भ्रमण करेगा। और बाल विवाह रोकथाम से संबंधित संदेश जन जन तक पहुंचाएगा।

Comments