*आपकी पूंजी,आपका अधिकार के तहत सरायकेला में विशेष जागरूकता शिविर आयोजित*
दीपक कुमार दारोघा
सरायकेला: भारत सरकार के वित्तीय सेवा प्रभाव के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय सरायकेला टाउन हॉल में आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान के तहत जिला स्तरीय विशेष डीफ अकाउंट सेटलमेंट सह जागरूकता शिविर आयोजित।
उक्त अभियान के तहत दावा के अनुरूप कइयों को वापस मिला अनक्लैम्ड डिपॉजिट की राशि। हितग्राही को शिविर में प्रमाण पत्र भी मिला।
इससे पहले आरबीआई के झारखंड प्रदेश क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि-कई बार ऐसा होता है कि घर परिवार में लोगों को पता नहीं रहता उनके अभिभावक या परिजनों ने उन्हीं के लाभ के लिए कुछ बैंक बचत की होती है। अभी अवसर है दावा करें।
कार्यक्रम में जिला अग्रणी प्रबंधक वरुण कुमार चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों में वर्षों से पड़े अनक्लैम्ड जमा राशि की निपटान हेतु जागरूकता फैलाना। उन्होंने कहा कि जिला में 188641 खातों में कुल 50.74 करोड़ अनक्लैम्ड जमा राशि निष्क्रिय रूप में पड़े हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में अब तक कुल 187 खातों में कुल 68.29 लाख राशि की वापसी की गयी।
कार्यक्रम में अतिथियों में बैंक ऑफ़ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक पंकज कुमार मिश्रा की भी उपस्थिति रही। इसके अलावे विभिन्न बैंक के उच्च अधिकारी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महा प्रबंधक संजीत कुमार, यूको बैंक के मुख्य प्रबंधक शम्भु कुमार, इंडियन बैंक के मुख्य प्रबंधक रितेश कुमार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक राजीव नंदन राजन, बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक सहदेव राय, एलआईसी के प्रबंधक संदीप पाड़िया, एचडीएफसी के क्लस्टर हेड अखिलेश तिवारी, एसयूडी लाइफ के क्लस्टर हेड इंद्रजीत सिंह सहित विभिन्न बैंक एवं वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधि,समन्वयक, लाभुक, आम जनों की उपस्थिति रही।




Comments
Post a Comment