*यूपीएससी सिविल इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में संजय कुमार महतो की बड़ी उपलब्धि, मिल रही बधाइयां*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: नगर पंचायत सरायकेला के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने अपने करीबी संतोष महतो के सुपुत्र संजय कुमार महतो को यूपीएससी सिविल इंजीनियरिंग सेवा में 140 वां रैंक हासिल करने पर बधाई दी।
मौसीबाड़ी के पास उनके आवास पर पहुंच कर व्यक्तिगत रूप से उन्हें बधाई दी। बधाई देने वालों में सरायकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी शामिल थे। मौके में श्री चौधरी ने कहा कि यूपीएससी सिविल इंजीनियरिंग जैसी देश की प्रतिष्ठित परीक्षा में 140 वां रैंक हासिल कर संजय ने न केवल अपने परिवार बल्कि गांव समाज का भी गौरव बढ़ाया। उनकी यह सफलता सिद्ध करती है कि कड़ी मेहनत, सच्ची लगन से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि संजय कुमार महतो की उपलब्धि युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत है।

Comments
Post a Comment