*कड़क ठंड के कारण सरायकेला में सिकुड़ा जनजीवन*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला में कड़क ठंड के कारण जनजीवन सिकुड़ा रहा।
यहां तक कि दैनिक मार्केट में भी ठंड के कारण चहल पहल नहीं रहा। जरूरत के सामान खरीदने आए लोग भी ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे थे। सरायकेला नगर पंचायत द्वारा जगह-जगह अलाव का व्यवस्था किया गया है। सुबह से ही शीत लहरी, कुहासा आम बात हो गयी है।

Comments
Post a Comment