नीति आयोग के केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी का सरायकेला में स्वागत

 

*नीति आयोग के केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी विकास सिंह पहुंचे सरायकेला, आकांक्षी जिला कार्यक्रम, एबीपी के कार्य प्रगति का किया समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: नीति आयोग के केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी सह पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के निदेशक विकास सिंह पहुंचे सरायकेला, समाहरणालय में पदाधिकारी के साथ बैठक कर आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत संचालित विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की सूचनांक आधारित समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, एसपी मुकेश कुमार लुणायत, उप विकास आयुक्त रीना हांसदा सहित संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य,शिक्षा, पोषण, कृषि, पशुपालन,पेयजल, स्वच्छता एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित प्रमुख सूचकांकों की विभागवार प्रगति की समीक्षा की।

बैठक के दौरान उन्होंने आकांक्षी प्रखंडों में निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिए। सूचकांकों में सुधार हेतु लंबित प्रकरणों का शीघ्र निष्पादन, फील्ड स्तर पर नियमित अनुश्रवण सहित विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Comments