सरायकेला खरसावां जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति

 

*उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने जिला में सड़क सुरक्षा को लेकर की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: समाहरणालय में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


जानकारी के मुताबिक बैठक में पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी, चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), यातायात निरीक्षक सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी जुड़े थे।

 बैठक के प्रारंभ में उपायुक्त द्वारा पूर्ववर्ती  निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी। इस क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नवंबर 2025 में 25 सड़क दुर्घटना हुई जिसमें 25 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 9 व्यक्ति घायल हुए। उन्होंने यहा भी जानकारी दी कि सड़क सुरक्षा की दृष्टि से जिले में 18 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। यातायात निरीक्षक द्वारा बताया गया कि नवंबर माह में संचालित संघन वाहन जांच अभियान के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले में लगभग 22,78,600 रुपए की दंड राशि वसूली की गयी है।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में सड़क सुरक्षा व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ करने पर बल देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन सड़कों पर भारी एवं बड़े वाहनों का परिचालन प्रतिबंध है, उन मार्गों पर ऐसे वाहनों का आवागमन पूर्णतः रोका जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए नियमित निगरानी एवं सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने दुर्घटना संभावित क्षेत्र में ज़ेबरा क्रॉसिंग, जिगजैग रोड मार्किंग, स्पीड ब्रेकर, चेतावनी संकेत एवं स्ट्रीट लाइट की स्थापना,मरम्मत के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिए ताकि दुर्घटना की पुनरावृति रोकी जा सके।

उपायुक्त ने चांडिल-कांड्रा सड़क के निर्माण कार्य को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने का भी निर्देश दिए। साथ ही जेएआर डीसीएल को सभी मुख्य सड़कों पर आवश्यकता अनुसार मरम्मत कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष फोकस करते हुए आम नागरिकों को एवं वाहन चालकों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग के प्रति व्यापक रूप से जागरूक किया जाए। उन्होंने परिवहन विभाग एवं ट्रैफिक पुलिस को कोहरे (फॉग) को लेकर भी विशेष दिशा निर्देश दिए।

Comments