सरायकेला खरसावां जिला के एडीसी जयवर्धन ने की समीक्षा बैठक


*सरायकेला:अपर उपायुक्त जयवर्धन ने राजस्व संग्रहण को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: समाहरणालय सभागार में अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण, म्यूटेशन एवं उत्तराधिकार से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित।

जानकारी के मुताबिक बैठक में विभागवार राजस्व संग्रहण की समीक्षा के क्रम में अपर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परिवहन विभाग का समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्धारित राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति हेतु स्पष्ट कार्य योजना बनाकर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी डिफाल्टर वाहनों, संस्थाओं की सूची तैयार कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने, मोटर वाहन अधिनियम एवं यातायात नियमों के अनुपालन हेतु नियमित निरीक्षण एवं आवश्यकता अनुसार छापामारी करने के भी निर्देश दिए। 

खनन विभाग के कार्य प्रगति का समीक्षा करते हुए उन्होंने अवैध खनन एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध कडी करवाई सुनिश्चित करने तथा नियमित चेकिंग एवं औचक निरीक्षण अभियान जारी रखने के निर्देश दिए। निबंधन कार्यालय की कार्य प्रगति का समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप निबंधन शुल्क संग्रहण सुनिश्चित करने एवं लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। मत्स्य विभाग के कार्य प्रगति का समीक्षा करते हुए राजस्व संग्रहण हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उत्पाद विभाग के कार्य प्रगति का समीक्षा करते हुए उन्होंने अवैध शराब निर्माण, भंडारण एवं बिक्री के विरुद्ध नियमित कार्यवाही सुनिश्चित करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर उन्होंने दिशा निर्देश दिए।

नगर निकाय कार्यों का समीक्षा करते हुए नगर क्षेत्र में ऐसे आधारभूत ढांचे विकसित करने के निर्देश दिए गए जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो तथा राजस्व संग्रहण में वृद्धि सुनिश्चित हो।

उन्होंने विद्युत आपूर्ति विभाग के कार्य प्रगति का समीक्षा करते हुए जिला में अवस्थित औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में नियमित निरीक्षण सहित विभिन्न बिंदुओं पर निर्देश दिए।

राजस्व अंचल कार्यालय द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा के क्रम में अपर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि ऑनलाइन म्यूटेशन से संबंधित सभी लंबित मामलों का यथाशीघ्र एवं समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी को भी उन्होंने राजस्व से संबंधित मामलों की नियमित समीक्षा करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए। 

अंत में अपर उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण सुनिश्चित करने तथा विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में सभी गतिविधियों का प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिए।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी की उपस्थिति रही।

Comments