*सरायकेला:अपर उपायुक्त जयवर्धन ने नीमडीह अंचल कार्यालय सहित सरकारी भूमि का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला अंतर्गत नीमड़ीह अंचल कार्यालय का अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार ने औचक निरीक्षण किया।
जानकारी के मुताबिक अपर उपायुक्त ने अंचल कर्मियों के साथ बैठक भी की एवं भूमि से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में भूमि संबंधित मामलों में प्राप्त आवेदनों की अद्यतन स्थिति की उन्होंने जानकारी ली एवं लंबित प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा के भीतर निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिए।
अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार ने केतूंगा ग्राम एवं हकासारा ग्राम स्थित सरकारी भूमि का भी स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सरकारी भूमि के संरक्षण, अतिक्रमण की रोकथाम एवं अभिलेखों के अद्यतन, संधारण को लेकर संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कार्यक्रम में अंचलाधिकारी अभय कुमार, संबंधित प्रखंड अंचल कर्मियों की उपस्थिति रही।


Comments
Post a Comment