*सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन हुआ अलर्ट,महामहिम राष्ट्रपति का प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर डीसी पहुंचे आदित्यपुर, कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, तैयारी को लेकर की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन हुआ अलर्ट।
जानकारी के मुताबिक खुद उपायुक्त नितिश कुमार सिंह टीम के साथ आदित्यपुर पहुंचे एवं एनआईटी परिसर, कार्यक्रम स्थल, मार्गों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी मुकेश कुमार लुणायत भी उनके साथ थे।
इससे पहले उपायुक्त ने महामहिम राष्ट्रपति के प्रस्तावित एनआईटी जमशेदपुर (आदित्यपुर) आगमन के मद्देनजर कार्यक्रम की तैयारी एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आयड़ा सभागार में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


Comments
Post a Comment