*एस.एन.ई.एम स्कूल का वार्षिक समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, बच्चों ने दिखाया कलात्मक हुनर, उत्कृष्ट विद्यार्थी पुरस्कृत*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला हंसाहुडी स्थित सिस्टर निवेदिता इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिक समारोह में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाया कलात्मक हुनर।
कार्यक्रम के दौरान सवलपुरी, नागपुरी, राजस्थानी, झूमर, गरवा सहित विभिन्न नृत्य देखने को मिला। छात्र-छात्राओं ने देर शाम तक नृत्य गीत संगीत के जरिए दर्शक, अभिभावकों की समा बांधे रखा।
इससे पहले अपराहन को अतिथियों के कर कमलों से कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। अतिथियों में उच्च न्यायालय के अधिवक्ता एस.एन सिंह, सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष जलेश कवि, स्पोकन इंग्लिश कोचिंग इंस्टिट्यूट के निदेशक आर.सेन गुप्ता, वरीय शिक्षक नीलांबर सिंहदेव, अमित कवि, विश्वनाथ पडिहारी, अधिवक्ता माधव षडंगी शामिल थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भक्ति भजन के साथ हुई। लिली दास ने भजन की प्रस्तुति की। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पिछले दिनों हुई शैक्षिक कार्यक्रम के उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का अवार्ड लीलावती सरदार को मिला। दिवंगत शिक्षक नलिनकांत सतपथि के स्मृति में स्कूल द्वारा एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया। एक्सीलेंसी अवार्ड निर्मला सुंडी, श्रेष्ठा शर्मा को मिला। दिवंगत शिक्षक शिशिर रथ की स्मृति में पोल स्टार अवॉर्ड भी दिया गया। पोल स्टार अवॉर्ड भवेश महतो को मिला।
एसएनईएम कोचिंग इंस्टीट्यूट द्वारा उत्कृष्ट विद्यार्थियों को अटेंडेंस अवार्ड एवं मेरिट अवार्ड भी मिला। अतिथि जलेश कवि, स्कूल के संचालक विद्याधर दास के कर कमलों से उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाओं की सक्रियता रही। शिक्षक शंभू सामड़ ने कार्यक्रम में मंच संचालन किया। पूरे कार्यक्रम में हर्षोल्लास का माहौल रहा।




Comments
Post a Comment