*सरायकेला खरसांवा जिला में शिक्षा विभाग की कार्य प्रगति को लेकर डीसी ने की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला में शिक्षा विभाग की कार्य प्रगति को लेकर समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने, विद्यार्थियों की कक्षा उपस्थिति में वृद्धि करने, आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति तथा शिक्षकों की नियमित उपस्थिति एवं समयबद्ध अध्यापन पर विशेष बल दिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में स्वास्थ्य जांच शिविर का कार्य रोस्टरवार पूर्ण किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम दर्ज की जा रही है,वहां जनसंपर्क कार्यक्रम के माध्यम से अभिभावकों एवं ग्रामीणों को जागरूक किया जाए। शिक्षकों का बायोमेट्रिक उपस्थिति का नियमित निरीक्षण किया जाए।उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी बीईओ, बीआरपी,सीआरपी अपने-अपने नामित विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करें। शिक्षण की गुणवत्ता एवं विद्यार्थियों के उपस्थिति की समीक्षा करें। विद्यार्थियों की नियमित काउंसलिंग कर अध्ययन के प्रति उनकी रुचि बढ़ाने का प्रयास करें। साथ ही उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में डीडीसी रीना हांसदा, जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी सहित संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Comments
Post a Comment