*राष्ट्रपति के प्रस्तावित आगमन को लेकर डीसी व एसपी पहुंचे आदित्यपुर,एनआईटी कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण,27 तक तैयारी पूर्ण करने का दिया निर्देश*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह एवं एसपी मुकेश लुणायत ने आदित्यपुर एनआईटी परिसर कार्यक्रम स्थल सहित संबंधित स्थलों का निरीक्षण किया।
तैयारी के क्रम में जियाडा स्थित सभागार में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दी कि सभी तैयारी 27 दिसंबर तक पूर्ण कर ली जाए।
सूत्रों के मुताबिक आगामी 29 दिसंबर 2025 को राष्ट्रपति की कार्यक्रम के मद्देनजर प्रात: 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक जिले के विभिन्न क्षेत्र में यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी। कुछ मार्गों में आवागमन अस्थायी रूप से बाधित रह सकता है। इस संबंध में श्रम अधीक्षक अविनाश कुमार ठाकुर द्वारा जिले के सभी कारखानों,औद्योगिक प्रतिष्ठान के प्रबंधकों से अनुरोध किया गया है। तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

Comments
Post a Comment