*सरायकेला खरसावां जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित,डीसी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित।
जानकारी के मुताबिक बैठक में उपायुक्त ने उपस्थित सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि पात्र लाभुकों के ऋण स्वीकृति एवं वितरण की प्रक्रिया वित्तीय वर्ष में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी शाखा प्रबंधक लाभुकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। तथा बैंक शाखाओं में आने वाले नागरिकों के प्रति सहयोगात्मक व उत्तरदायी व्यवहार सुनिश्चित करें। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि योग्य किसानों के आवेदनों को अनावश्यक प्रतीक्षा में न रखा जाए। सभी पेंडिंग आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किया जाए।
पीएमएफएमई, कृषि एवं पशुपालन आधारित उद्यमिता, रोजगार एवं स्वरोजगार योजना के प्रगति की भी चर्चा हुई। उपायुक्त ने संबंधित विभागों एवं बैंक शाखाओं को निर्देश दिया कि इच्छुक लाभुक विशेष कर महिला समूहों एवं दीदीयों को योजनाओं के अंतर्गत आवश्यक मार्गदर्शन, प्रशिक्षण एवं समयबद्ध वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि सभी शाखा प्रबंधक विभागीय समन्वय को मजबूत करते हुए योजनाओं के प्रचार प्रसार, लाभुकों के साथ संवाद तथा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें।
बैठक में डीडीसी रीना हांसदा, आरबीआई के राज्य स्तरीय पदाधिकारी के अलावे जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक वरुण चौधरी, डीडीएम नावार्ड, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी, विभिन्न बैंक शाखा प्रबंधकों की उपस्थिति रही।

Comments
Post a Comment