*सरायकेला खरसावां जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित, डीसी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित।
जानकारी के मुताबिक बैठक में समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी बीडीओ, सीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड एवं अंचल स्तर पर नियमित समन्वय बैठकें कर योजनाओं एवं राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा करें। तथा सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की मध्यस्थता को समाप्त करते हुए सुनिश्चित किया जाए कि लाभुकों को समस्त लाभ एवं सेवाएं सीधे विभागीय स्तर से प्राप्त हो।
उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार प्रसार कर योग्य लाभुकों को योजनाओं से जोड़ना सुनिश्चित किया जाए। शिक्षा विभाग,कृषि विभाग,श्रम विभाग, समाज कल्याण सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में डीडीसी रीना हांसदा, एडीसी जयवर्धन कुमार, डीटीओ, जिला खनन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, एसडीओ सरायकेला, एसडीओ चांडिल सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी, सभी बीडीओ,सीओ की उपस्थिति रही।


Comments
Post a Comment