झारखंड स्थापना दिवस की तैयारी


*सरायकेला खरसावां जिला में झारखंड स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर डीडीसी रीना हांसदा ने की समीक्षा बैठक,दिए दिशा निर्देश*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सरायकेला खरसावां जिला में 11 से 14 नवंबर तक आयोजित होने वाली कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर उप विकास आयुक्त रीना हांसदा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 11 नवंबर को मनरेगा रोजगार दिवस आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत पंचायत स्तर पर प्रभात फेरी एवं रोजगार दिवस कार्यक्रम होंगे। इसी तरह 12 नवंबर आवास योजना के स्वीकृत पत्र का वितरण, पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम होगा। आगामी 13 नवंबर को जल छाजन रैली एवं जन भागीदारी कार्यक्रम राजनगर, सीनी में करने की चर्चा हुई। आगामी 14 नवंबर को महिला सशक्तिकरण एवं विकास संवाद पर होगी चर्चा। 

बैठक में सभी कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही 15 नवंबर को जिला एवं प्रखंड मुख्यालय स्तर पर राज्य स्थापना दिवस समारोह को विभागीय दिशा निर्देश के अनुरूप आयोजित करने का उन्होंने दिशा निर्देश दिए।

बैठक में डीआरडीए निदेशक अजय तिर्की,  जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,जेएसएलपीएस डीपीएम, प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Comments