*सरायकेला: जगन्नाथपुर में श्री कृष्ण मंदिर के लिए हुआ भूमि पूजन,पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन ने कहा पुरे जिले में यह भव्य मंदिर होगा*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला के मुरूप पंचायत अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव स्थित रांगाटांड मैदान में भव्यता के साथ श्री कृष्ण मंदिर के लिए भूमि पूजन हुआ और इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की उपस्थिति रही।
भूमि पूजन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि खुशी की बात है कि अन्नपूर्णा पूजा के शुभ अवसर पर जगन्नाथपुर में श्री कृष्ण मंदिर का भूमि पूजन हुआ। पूरे जिले में यह भव्य मंदिर होगा और जल्द बनकर तैयार होगा। इसके लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा श्री कृष्ण मंदिर पूरे क्षेत्र के लिए आस्था का केंद्र होगा। गौड सेवा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष पितोवास प्रधान ने कहा कि 16 कलाओं से परिपूर्ण सरायकेला के जगन्नाथपुर में श्री कृष्ण मंदिर का निर्माण ऐतिहासिक होगा।
इससे पूर्व श्री कृष्ण जन्मोत्सव सह मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नागेश्वर प्रधान, सचिव हेमसागर प्रधान ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का भव्य स्वागत किया।
समारोह में जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सरदार, पंचायत समिति सदस्य अनीता प्रधान, वकील सोरेन, भास्कर महाकुड, हरे कृष्णा प्रधान, मुरली प्रधान, असीम प्रधान, परमेश्वर प्रधान, सुधांशु प्रधान, आदि गणमान्य अतिथि, मंदिर निर्माण समिति के पदाधिकारी,सदस्यगण,ग्रामीणों की उपस्थिति रही।


Comments
Post a Comment