सरायकेला एसएनईएम स्कूल में क्विज एवं स्पीच प्रतियोगिता

 


*अंतर विद्यालय स्पीच प्रतियोगिता में एसएनईएम स्कूल रहा विजेता, क्विज प्रतियोगिता में एनआर बना विनर* 

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला हंसाहुड़ी स्थित सिस्टर निवेदिता इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिक उत्सव के तहत अंतर विद्यालय क्विज एवं स्पीच प्रतियोगिता आयोजित।

क्विज प्रतियोगिता में सिस्टर निवेदिता इंग्लिश मीडियम स्कूल, नृपराज राजकीय उच्च विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके अलावे सीनियर ग्रुप 8 से 10 वर्ग के लिए स्पीच कंपटीशन हुई। *घुसपैठ:भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा* विषयक भाषण प्रतियोगिता में करीब पांच स्कूल के प्रतिभागियों ने भाग लिया। एसएनईएम स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, संत फ्रांसिस स्कूल, केवीपीएसडी बालिका उच्च विद्यालय, नृपराज राजकीय उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। वर्ग 5 से 7 के जूनियर बच्चों के लिए भी स्पीच कंपटीशन हुई। *विद्यार्थी जीवन में पाठ्यतर गतिविधि का महत्व* विषयक स्पीच में भी इन विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

 निर्णायक मंडली में अतिथि शिक्षक राजकुमार आचार्य, रूपेश रथ, प्रवीण कुमार रथ, रमेश कवि शामिल थे। अतिथियों में श्री जलेश कवि, वरीय शिक्षक नीलांबर सिंहदेव, विजय कुमार दुबे आदि गणमान्य की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में निर्णायक मंडली को एसएनईएम स्कूल के संचालक विद्याधर दास ने सम्मानित किया। इससे पहले विद्यालय के संचालक श्री विद्याधर दास एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 शिक्षक शंभू सामड़ ने मंच संचालन किया। पूरे कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, सहित शिक्षक, शिक्षिकागण सक्रिय दिखे। जानकारी के मुताबिक क्विज प्रतियोगिता में एसएनईएम स्कूल उपविजेता  जबकि एनआर स्कूल विजेता रहा। स्पीच प्रतियोगिता में सिस्टर निवेदिता इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थी विजेता रहे।

Comments