*जिले के 20 पंचायतों में शिविर आयोजित, खरसांवा में भी लगी शिविर, लोगों ने ली योजनाओं की जानकारी, जरूरतमंदों ने किया आवेदन*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: "आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार" कार्यक्रम अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत विटापुर, खरसांवा पंचायतों में शिविर आयोजित।
आयोजित शिविर में पदाधिकारी व कर्मचारी, ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने में सक्रिय दिखे। शिविर में जरूरतमंद लोग योजनाओं का लाभ पाने हेतु आवेदन करने में जुटे हुए थे। विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेने में भी ग्रामीण सक्रिय दिखे। जानकारी के मुताबिक जिले के 20 ग्राम पंचायतों के अलावे नगर निकाय के विभिन्न वार्डों में भी शिविर आयोजित हुआ। इन शिविरों में आय, जाति, स्थानीय निवासी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र ,राशन कार्ड,दिव्यांग एवं विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन सहित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी भी ग्रामीणों को मिला। सूत्रों के मुताबिक लगी विभिन्न शिविरों में जरूरतमंद लोगों ने योजनाओं का लाभ पाने के लिए आवेदन भी जमा किया।

Comments
Post a Comment