सरायकेला के जगन्नाथपुर में बनेगा भव्य कृष्ण मंदिर


*सरायकेला: जगन्नाथपुर में भव्य श्री कृष्ण मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन 27 को*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: जिला के मुरूप पंचायत अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव स्थित रांगाटांड़ मैदान में 27 नवंबर को श्री कृष्ण मंदिर की भूमि पूजन समारोह आयोजित होगा।

श्री कृष्ण जन्मोत्सव सह मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नागेश्वर प्रधान ने बताया कि यह मंदिर जन सहयोग से निर्मित की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जगन्नाथपुर में सन 2007 से भव्य रूप से श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव आयोजन होते रहा है। उत्सव में सात दिवसीय मेला का भी आयोजन होता रहा है। पड़ोसी जिला पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम से भी भक्त श्रद्धालु आते हैं। पिछले 19 वर्षों से सभी लोगों ने यहां भगवान श्री कृष्ण के प्रति आस्था जताया हैं। वही आशा, विश्वास को ध्यान में रखते हुए भव्य मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुभारंभ की जा रही है। भूमि पूजन समारोह में माननीय, गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी। उक्त समिति के सचिव हिमसागर प्रधान, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ प्रधान, सलाहकार समिति सदस्य मकरध्वज प्रधान, तीर्थो प्रधान, हरिश्चंद्र प्रधान, सीताराम मंडल, सूर्यो प्रधान, विष्णु प्रधान, देवदत्त प्रधान, आदि ग्रामीण भूमि पूजन समारोह की तैयारी में सक्रिय हैं।

Comments