*ईचागढ़ के टीकर पंचायत में लगी शिविर, पहुंचे विधायक सविता महतो, ग्रामीणों का बढ़ाया हौसला, लाभुकों के बीच किया परिसंपत्ति का वितरण*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: "आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार" कार्यक्रम अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत सरायकेला खरसांवा जिला के ईचागढ़ प्रखंड के टीकर पंचायत में आयोजित पंचायत स्तरीय शिविर में ईचागढ़ विधायक सविता महतो पहुंचे एवं ग्रामीणों का हौसला बढ़ाया।
शिविर में उन्होंने कहा कि सेवा का अधिकार सप्ताह का मुख्य उद्देश्य आमजन को सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं तक सरल, पारदर्शी, समयबद्ध पहुंच उपलब्ध कराना तथा पात्र लाभुकों को शीघ्रता से लाभान्वित करना है।
उन्होंने उपस्थित नागरिकों से शिविर में सक्रिय रूप से भाग लेने, विभागीय स्टोलों से योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने एवं पात्रता के अनुसार आवेदन करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान इनके कर कमलों से चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया।
शिविर में आय, जाति, स्थानीय निवासी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, दिव्यांग एवं विधवा पेंशन, राशन कार्ड सहित विभिन्न स्टॉल लगे थे। पदाधिकारी, कर्मचारी लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने में सक्रिय दिखे।

Comments
Post a Comment