*सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह पहुंचे बुरुडीह,लगी शिविर का किया अवलोकन, ग्रामीणों का बढ़ाया हौसला, 22 को भी जिले के विभिन्न पंचायतों में लगेगी शिविर*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत 21 नवंबर से सेवा का अधिकार सप्ताह शुभारंभ हुई।
कार्यक्रम के तहत खरसावां प्रखंड के बुरूडीह पंचायत में आयोजित शिविर में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह भी पहुंचे एवं ग्रामीणों का हौसला बढ़ाया। शिविर में एसपी मुकेश लुणायत, डीडीसी रीना हांसदा की भी उपस्थिति रही।
उपायुक्त ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, भूमि संबंधी सेवाएं एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदनों के त्वरित समाधान हेतु विभागीय टीमों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों की दैनिक निगरानी की जाएगी।
बताते चलें कि सेवा अधिकार सप्ताह के अंतर्गत 22 नवंबर को सरायकेला खरसावां जिला के विभिन्न पंचायतों में लगेगी शिविर। जानकारी के मुताबिक प्रखंड सरायकेला के हुदू, ऊपर दुगनी तथा प्रखंड खरसावां के कृष्णापुर, बड़ाआमदा, प्रखंड कुचाई के पंडाकाटा में पंचायत स्तरीय शिविर लगेगी। प्रखंड गम्हरिया के जगन्नाथपुर, कलिकापुर,छोटा गम्हरिया में शिविर लगेगी। प्रखंड राजनगर के हेरमा, जामवनी के अलावे प्रखंड चांडिल के चिलगु,भादुडीह,आसनवनी एवं प्रखंड ईचागढ़ के सोडो, प्रखंड कुकड़ू के चौड़ा, प्रखंड नीमडीह के हेवेन,गौरडीह में भी पंचायत स्तरीय शिविर लगने वाली है।


Comments
Post a Comment