*सरायकेला: आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में हुई कार्यशाला, डीसी नितिश कुमार सिंह ने कहा युवाओं को उद्योग अनुकूल दक्षता प्रदान करें*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: युवाओं के कौशल उन्नयन, रोजगार उपलब्धता को लेकर सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन सक्रिय है।
पिछले दिनों 17 नवंबर को ऑटो क्लस्टर आदित्यपुर सभागार में हुई कार्यशाला में यह उजागर हुई। कौशल पारिस्थितिकी तंत्र की सुदृढ़ीकरण एवं उद्योग सहभागिता विषयक कार्यशाला में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने कहा कि जिले के प्रशिक्षण केंद्र, स्थानीय औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षण उपलब्ध कराएं तथा उद्योगों में प्रयुक्त आधुनिक तकनीक को प्रशिक्षण मॉड्यूल में शामिल कर युवाओं को उद्योग अनुकूल दक्षता प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि औद्योगिक इकाइयों एवं प्रशिक्षण संस्थानों में नियमित प्लेसमेंट कैंप आयोजित हो, ताकि स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित की। और कहा जिला प्रशासन उद्योगों के साथ साझेदारी ओर मजबूत करेगा। जिससे कौशल विकास एवं रोजगार सृजन के लिए एक प्रभावी एवं टिकाऊ पारिस्थितिकी तंत्र तैयार किया जा सके।
इससे पहले कार्यक्रम में श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह का भव्य स्वागत किया। उपायुक्त ने दीप प्रज्वलित कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ताओं ने उद्योग आधारित कौशल मांग, नवीन तकनीकी, प्रशिक्षण संस्थानों की भूमिका तथा रोजगार सृजन की संभावना पर विचार रखी।
कार्यशाला में जिला नियोजन पदाधिकारी आलोक टोपनो, विभागीय पदाधिकारी, एशिया अध्यक्ष, विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।


Comments
Post a Comment