*सरायकेला खरसावां जिला में स्वास्थ्य सेवाओं की कार्य प्रगति को लेकर डीसी ने की समीक्षा बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के कार्य प्रगति को लेकर मासिक समीक्षा बैठक की एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की इस मासिक समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि टीकाकरण कार्यक्रम,स्वास्थ्य जांच शिविर, मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, पोषण अभियान तथा रोग नियंत्रण कार्यक्रमों की प्रगति पर नियमित निगरानी रखी जाए। सभी योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप किया जाए। उन्होंने कहा कि जहां योजनाओं का क्रियान्वयन धीमी है, वहां संबंधित एमओआईसी कार्य योजना बनाकर सुधारात्मक प्रगति सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि उप स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित योजनाओं की नियमित समीक्षा करें। लोक प्रदर्शन सूचनांक में पिछड़ रहे उपस्वास्थ्य केंद्र को चिन्हित कर वहां शत प्रतिशत योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कार्य योजना तैयार कर उसे धरातल पर उतारें। उन्होंने सभी अस्पतालों में स्वच्छता एवं हाइजीन मानकों का पालन, उपकरणों का नियमित परीक्षण, ओपीडी सेवाओं की निरंतरता तथा आपातकालीन सेवाओं की तत्परता सुनिश्चित करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ सरयू प्रसाद सिंह, एसीएमओ डॉ जुझार माझी,डीआरसीएचओ,डीपीएम, सभी एमओआईसी, बीपीएम, संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments
Post a Comment