सरायकेला: जिला अधिवक्ता संघ ने की आपातकालीन बैठक


*जिला बार एसोसिएशन ने की इमरजेंसी जनरल बॉडी मीटिंग, न्यायालय भवन स्थानांतरण प्रस्ताव का किया विरोध, करेंगे सीएम, चीफ जस्टिस से गुहार*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: केवल बरसात के सीजन में सरायकेला सिविल न्यायालय भवन के पीछे जल जमाव होने के कारण न्यायालय भवन को अन्य स्थान पर स्थानांतरण विषय को लेकर जिला अधिवक्ता संघ ने की इमरजेंसी जनरल बॉडी मीटिंग और किया स्थानांतरण का विरोध।

पिछले दिनों जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गयी सूचना उजागर हुआ। जिला बार एसोसिएशन के सह सचिव जलेश कवि द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गयी प्राप्त लिखित सूचना को बैठक में प्रस्तुत किया गया। जिससे पता चला कि सिविल न्यायालय भवन को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित का प्रस्ताव है। इस विषय को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता गोलक बिहारी पति, के.पी.दुबे, आशीष पात्र, एच सी हाजरा, उपाध्यक्ष केदार नाथ अग्रवाल के अलावे अन्य अधिवक्ताओं ने स्थानांतरण संबंधित प्रस्ताव का विरोध किया।

 बैठक में इस संबंधित विषय पर मुख्यमंत्री, झारखंड एवं चीफ जस्टिस झारखंड हाई कोर्ट का ध्यान आकृष्ट करने का प्रस्ताव लिया गया।

जिला बार एसोसिएशन के सह सचिव जलेश कवि ने स्पष्ट किया कि प्राप्त सूचना के आधार पर यह पता चला कि केवल बरसात के सीजन में इस न्यायालय भवन के पीछे जल जमाव होने का कारण देते हुए इसको स्थानांतरित करने का प्रस्ताव किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 2 साल में इस तरह का जल जमाव को दूर करने के लिए नगर पंचायत सरायकेला एवं संबंधित विभाग द्वारा करीब चार पांच करोड़ खर्च की गयी। इसके बाद पिछले 2 साल से किसी तरह की जल जमाव की समस्या वर्षा ऋतु या अन्य समय में देखने को नहीं मिलता।

बैठक में लिए गए निर्णय के हर बिंदुओं को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल संबंधित पदाधिकारी से मुलाकात करेंगी।

बैठक में अधिवक्ता जीवानंद पंडा, निर्मल आचार्य, सुनील सिंहदेव, सुशील पद्दार, आशीष षारंगी, सूरज पूर्ति, सुभाष सोय, राजेश सहाय, नैना पहाड़ी, लोकनाथ केशरी,रजत पटनायक, आदि अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।

Comments