*झामुमो प्रत्याशी सोमेश की जीत से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरायकेला में भी मनाया जश्न, भगवान बिरसा को किया नमन*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा उम्मीदवार सोमेश सोरेन की जीत की खुशी में सरायकेला में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न।
झामुमो जिला उपाध्यक्ष भोला मोहंती ने कहा कि आदिवासी मूलवासी की सच्चा हितैषी झारखंड मुक्ति मोर्चा है। उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा की जुमला को जान गया है। इसलिए भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल की हार हुई। और जेएमएम प्रत्याशी सोमेश सोरेन को भारी मतों से विजय मिली।
मौके में कार्यकर्ताओं ने गैरेज चौक में पटाखा फोड़ी, लोगों के बीच मिठाइयां बांटी। शिबू सोरेन अमर रहे, रामदास सोरेन अमर रहे का नारा बुलंद किया। कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन जिंदाबाद, कल्पना सोरेन जिंदाबाद,सोमेश सोरेन जिंदाबाद, घाटशिलावासी जिंदाबाद का भी नारा बुलंद किया। कार्यकर्ताओं ने घाटशिलावासी जनता का आभार भी जताया।
कार्यकर्ताओं का विजय जुलूस बिरसा चौक तक पहुंची जहां पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भगवान बिरसा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
कार्यक्रम में झामुमो जिला उपाध्यक्ष भोला महांती, हरि लोहार, शंभू आचार्य, सुरेश हेंब्रम, उमेश भोल, अविनाश कवि, जॉनी हाजरा, विजय महतो, नीरेन सोरेन, सामु किस्कु, अमूल्य महतो, कृष्णा राणा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।


Comments
Post a Comment