सरायकेला: जिला के चांडिल में बढ़ा विकास का रफ्तार,निकली साइकिल रैली, विधायक सविता महतो ने दिखाया रेसिंग झंडा
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: झारखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती के अवसर पर सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल डोबो पुल से दलमा प्रवेश द्वार तक साइकिल रैली आयोजित।
कार्यक्रम में ईचागढ़ विधायक सविता महतो भी पहुंचे। उन्होंने साइकिल रैली को रेसिंग झंडा दिखाकर रवाना किया। मौके में जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, संबंधित पदाधिकारियों की भी उपस्थिति रही।
डाबो पुल के निकट से निकली इस साइकिल रैली में महिला,युवा, स्कूली छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। साइकिल रैली के दौरान पूरे मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय रही।
साइकिल रैली दलमा प्रवेश द्वार पहुंचकर संपन्न हुई। रैली को सफल करने में स्वयंसेवी संगठनों का भी सहयोग रहा।



Comments
Post a Comment