झारखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती समारोह

 


*सरायकेला खरसावां जिला के पंचायतों में हुई कार्यक्रम, ग्रामीणों ने सबके लिए आवास का लिया संकल्प, गृह प्रवेश समारोह भी हुई*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: झारखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर सरायकेला खरसावां जिला के विभिन्न प्रखंड पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं अबुआ आवास योजना के तहत हुई संकल्प सभा में कई लाभुकों को मिला स्वीकृति पत्र तथा इस योजनाओं के तहत कई स्थानों पर पूर्ण आवास प्राप्त लाभुकों ने नवनिर्मित आवास में गृह प्रवेश किया।

जानकारी के मुताबिक सरायकेला प्रखंड के इटाकुदर पंचायत अंतर्गत ग्राम दुधी में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, डीडीसी रीना हांसदा की उपस्थिति में लोगों को नवनिर्मित आवास का चाबी मिला।

मौके में जिला परिषद सदस्य, पंचायत के मुखिया, पूर्व उप प्रमुख की भी उपस्थिति रही।

Comments