सरायकेला खरसावां जिला में कौशल विकास एवं आजीविका संवर्धन


*उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने की समीक्षा बैठक, कौशल विकास एवं आजीविका संवर्धन को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने जिला में कौशल विकास एवं आजीविका संवर्धन को लेकर समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि श्रम विभाग से पंजीकृत लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें अधिकतम लाभ प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि संगठित एवं असंगठित दोनों वर्गों के श्रमिकों को लाभ मिलना चाहिए।

आर सेटी की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के नाम पर केवल औपचारिकता नहीं होनी चाहिए। सभी प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाए। ताकि उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने में ठोस सहायता मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि महिला स्वयं सहायता समूह एवं प्रशिक्षित लाभुकों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाए।

बैठक में डीडीसी रीना हांसदा, श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर, जिला नियोजन पदाधिकारी आलोक टोपनो, प्रशिक्षण प्रदान करने वाले एजेंसियों के प्रतिनिधि सहित संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Comments